प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2021
दिव्यांग अजय को दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ मौके पर ही मिली स्मार्ट केन की सौगात
हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार को भादरा तहसील की ग्राम पंचायत सागड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम भादरा श्रीमती शंकुतला चौधरी ने बताया कि दिव्यांग श्री अजय शिविर में अन्तिम समय पर पहुंचा और अपनी समस्याएं बताई कि ना तो उसका अब तक दिव्यांग प्रमाण पत्र बन पाया है और ना ही कोई सहायक उपकरण मिला। तत्काल चिकित्सा विभाग और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ साथ संयुक्त सहायता योजना अंतर्गत स्मार्ट केन मौके पर ही प्रदान की गई।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत सागड़ा का निवासी श्री अजय पुत्र श्री छबीला राम दिव्यांग है। इनका दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑन लाइन जारी नहीं हुआ था। लिहाजा संयुक्त सहायता योजना अंतर्गत कोई सहायक यंत्र नहीं मिल पाने से श्री अजय को चलने फिरने में समस्या आ रही थी। शिविर में श्री अजय के समस्त दस्तावेज तैयार करवाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के साथ साथ सहायक उपकरण हेतु आवेदन करवा कर मौके पर ही स्मार्ट कैन उपखंड अधिकारी श्रीमती शंकुतला, तहसीलदार श्री जय कौशिक, विकास अधिकारी श्री सुरेश, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनजीत ढाका, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधि सूचना सहायक श्री राजेन्द्र सबलानिया, सुश्री पूनम व अन्य द्वारा प्रदान की गई। दिव्यांग अजय ने बताया कि आज मुझे दुगुनी खुशी है। मेरे दो काम एक साथ हो गये। दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण मुझे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। साथ ही अब स्मार्ट केन के जरिए चलने फिरने को लेकर किसी का मोहताज नहीं रहूंगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे