50 वर्षो से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण समस्या का समाधान
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार द्वार चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत मिर्जेवाला में शिविर आयोजित हुआ। एसडीएम एवं शिविर प्रभारी श्री उम्मेद सिंह रतनु ने 50 वर्षो से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान करते हुए चक 10 एफ, 12 एफ बडा में 14 बीघा भूमि पर बसे परिवारों का सर्वे करवाकर 14 बीघा सरकारी जमीन ग्राम पंचायत को आवंटित कर दी। ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन व शिविर प्रभारी श्री रतनु का धन्यववाद ज्ञापित किया।शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 350 नामांतरण, 315 राजस्व खातों का शुद्विकरण, रास्ते के 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। आपसी सहमति से 25 प्रकरणों में 110 व्यक्तियों को लाभ दिया गया। शिविर 75 मूल निवास, 34 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायतीराज विभाग द्वारा 104 पट्टे जारी किए गए। 49 रोेडवेज के पास, 198 व्यक्तियों की चिकित्सा जांच, 101 व्यक्तियों को कोविड-19 की दूसरी डोज, 13 व्यक्तियों को विशेष योग्यजन का प्रमाण पत्र दिया गया। 150 व्यक्तियों को जन आधार योजना की जानकारी, 106 लोगों को आर्युेवद औषधि दी गई तथा 50 मृद्वा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे