ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
बच्चा बड़ा होता है तो गुरु के दिये संस्कार और शिक्षा से आगे बढ़ता है: जांगिड़श्रीगंगानगर, । ब्लॉक शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलशहर में शिक्षक सम्मान समारोह प्रधानाचार्य आदराम लिम्बा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सादुलशहर विधायक एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने शारीरिक शिक्षक श्री चंद्रशेखर व साहब राम कटारिया को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि बच्चे की पहली गुरु मां होती है। उसके बाद जैसे ही बच्चा बड़ा होता है तो गुरु के दिये संस्कार और शिक्षा से आगे बढ़ता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग व उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षक सम्मान का पात्र है। इनका सम्मान होना चाहिए।
इस अवसर पर एसीबीईओ श्री सुनील चौधरी, श्री आदराम लिम्बा, डॉ0 नगेन्द्र कौर, डॉ0 सुगन्धा बहल, प्रीति अग्रवाल, सुखविंद्र सिंह लालगढिया, गिरधारी लाल सरदारशहरिया, एडवोकेट रविन्द्र मोदी, रमेश वर्मा, विजय बिश्नोई, प्रतीक शर्मा, पुष्कर शर्मा, राजेंद्र जांगिड़, प्रवेश गोयल, राजेंद्र सिंघल, कुलदीप गोयल आदि विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे