Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-रेवाड़ी सहित 2 ट्रैन आंशिक रद्द रहेगी

 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी सहित 2 ट्रैन आंशिक रद्द रहेगी

श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर मोहनबाडी साइडिंग स्थापना के कार्य के लिये मोहनबाडी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर मण्डल के मोहनबाडी स्टेशन पर साइडिंग स्थापना के कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उन्होने बताया कि आंशिक रद्द रेलसेवाओं के तहत गाडी संख्या 19791 जयपुर-हिसार रेलसेवा 29 नवम्बर 2021 व 30 नवम्बर 2021 को रेवाडी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19792 हिसार-जयपुर रेलसेवा 29 नवम्बर 2021 व 30 नवम्बर 2021 को रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी के मध्य रद्द रहेगी। उन्होने बताया कि गाडी संख्या 14734 श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलसेवा 29 नवम्बर 2021 व 30 नवम्बर 2021 को भिवानी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14733 रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलसेवा 29 नवम्बर 2021 व 30 नवम्बर 2021 को भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी.भिवानी के मध्य रद्द रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement