Advertisement

Advertisement

समेजा में प्रशासन गावों के संग शिवर आयोजित हुआ, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

 


समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा) सोमवार को समेजा कोठी पंचायत में प्रशासन गावों के संग शिवर आयोजित हुआ।शिवर में ग्रामीणों ने अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखी।शिवर में सभी विभागों से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।शिवर में राजस्व महकमे में नामांतरण के 362 आवेदन प्राप्त हुए।खाता शुद्धीकरण के 383,आपसी सहमति से खाता विभाजन प्रकरण 51, जिसमे मौके पर लाभान्वित हुए 143, गैर खातेदारी से खातेदारी 3, सीमा ज्ञान 51,जाती प्रमाण पत्र व मूल निवास 327,राजस्व रिकार्ड प्रतिलिपि 537 जारी की गई।

वहीं पंचायत में 34 आवासीय पट्टे जारी किए,10 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी हुई,10 शौचालय स्वीकृत किए गए। 7 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए।

वहीं सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन आवेदन 3,वृद्धजन पेंशन 45, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के 23,विशेष योग्यजन 05, पालनहार के 3,निशक्तजन प्रमाण पत्र 06 जनों के जारी किए गए।वहीं एक निशक्त जन को व्हील चेयर दी गई।

रोडवेज विभाग ने खबर लिखे जाने तक 9 पास जारी किए थे।

शिवर में एक दानदाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपनी जमीन तहसीलदार को दिखाई।तहसीलदार ने जमीन की पैमाईश आदि कार्यवाही के लिए पटवारी को निर्देश दिए हैं।

शिवर में कुल 869 लोगों ने शिरकत की।शिवर में रायसिंहनगर एसडीएम अर्पिता सोनी,पंचायत समिति अधिकारी,तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement