प्रशासन गांवों के संग अभियान
22 नवम्बर को जिले की 8 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविरश्रीगंगानगर,।(सतवीर सिंह मेहरा) राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए शिविरों के तहत 22 नवम्बर को जिले की 8 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 22 नवम्बर को 3 एच छोटी, गदरखेड़ा, मौड़ा, 54 एलएनपी, समेजा, रेड बग्गी, सरदारपुरा बीका, 7 एसजेएम, 23 नवम्बर को नेतेवाला, 2 डब्ल्यू, जलोकी, ठण्डी, लूणिया, 3 केडीए, भातीवाला, गुडली, 24 नवम्बर को ततारसर, तख्तहजारा, 83 एलएनपी, फौजुवाला, 22 ए, 3 एसटीआर, रामसराजाखड़ान में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 25 नवम्बर को मनफूलसिंह वाला, तामकोट, मुकलावा, 4 एलएम, 3-4 आरएसएम, 10 सरकारी, उदयपुर गोदारान, 26 नवम्बर को मोहनपुरा, बहरामपुरा बोदला, जीवनदेसर, सांवतसर, 90 जीबी, 4 केपीडी, सुखचौनपुरा, संघर, 27 नवम्बर को 27 जीजी में, 29 नवम्बर को लाधुवाला, हाकमाबाद, राजपुरा, ठाकरी, रामसिंहपुर, 5 एमएलडी मसानी वाला, ठेठार, 30 नवम्बर को कालियां, बींझबायला, 71 आरबी, 12 एच, 5 पीएसडी, मघेवाली ढ़ाणी, मानेवाला में शिविर आयोजित किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे