Advertisement

Advertisement

सादुलशहर श्रीगंगानगर के मध्य पुनर्निर्मित सड़क का लोकार्पण किया विधायक श्री जांगिड़ ने

 सादुलशहर श्रीगंगानगर के मध्य पुनर्निर्मित सड़क का लोकार्पण किया विधायक श्री जांगिड़ ने


श्रीगंगानगर, । सादुलशहर से श्रीगंगानगर के मध्य 47.34 करोड़ रुपए की लागत से 34 किलोमीटर लंबी पुनर्निर्मित सड़क का लोकार्पण सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ द्वारा एसडीएस पुलिया के पास पट्टिका का अनावरण कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि पिछली सरकार ने इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। इस सड़क का निर्माण कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ और पुर्ण भी हो चुका है। आमजन को अभी तक याद है कि इस सड़क पर इतने गड्ढे हुआ करते थे कि बीमार, बुजुर्ग, महिलाओं और दैनिक यात्रियों को गंगानगर जाने में भारी परेशानी हुआ करती थी और 1 घंटे से अधिक का समय गंगानगर जाने में लग जाता था लेकिन अब इस सड़क के निर्माण पूर्ण हो जाने पर श्रीगंगानगर की राह सुगम हो गई है। विधायक जांगिड़ ने एसडीएस पुलिया पर बन रहे पुल का भी जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और पुल के निर्माण के वाहन चालकों को आसानी रहेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
इस अवसर पर गिरधारी सरदारशहरिया, कलवासिया सरपंच प्रमेंद्र खिचड़, पार्षद अमर सिंह गढ़ई, सीआई सतवीर मीणा, नायब तहसीलदार तनवीर संधू, कृषि उपज मंडी सचिव रामप्रताप कलवासिया, पार्षद साहब राम विद्यार्थी, जलदाय विभाग के जेईएन जितेंद्र झाम्ब, पूर्व सरपंच सुखपाल मान, राजेंद्र जांगिड़, गुरदीप सिंह तख्त हजारा, पार्षद विजय विश्नोई, संजय खिचड़, मेहताब गुरिया, बब्बन ढिल्लो, योगेश गुप्ता हैप्पी, संदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमेश वर्मा, एडवोकेट कृष्ण मेघवाल, प्रीतम सिंह, रूप सिंह पतली, छिन्दरपाल चावला, निशांत सिंह मान, परमप्रीत सिंह निशान सिंह, एडवोकेट राधे श्याम जोशी, पार्षद राधेश्याम ककरिया, पप्पू मक्कड़, कृष्ण वर्मा समेत आमजन एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement