शिविरों में शेष रहे आवेन पत्रों को भी निष्पादित किया जाए
इसको लेकर फोलोअप शिविर लगेंगेश्रीगंगानगर, । अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के एसडीएम व शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में प्राप्त ऐसे आवेदन पत्र जिनका निस्तारण शेष रह जाता है, जिन्हे शिविर तिथि के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा निष्पादित किया जाना अपेक्षित है।
उन्होेने कहा कि ऐसे लम्बित कार्य के निष्पादन तथा पंचायत समिति स्तरीय कार्यो को सम्पादित करने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु माह जनवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में कार्य योजना बनाकर फोलोअप शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर सूचना राजस्व विभाग जयपुर को प्रेषित की जाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे