दूरसंचार सलाहाकार समिति की बैठक
श्रीगंगानगर, । भारत संचार निगम लिमिटेड की दूर संचार सलाहाकार समिति की बैठक प्रशासनिक भवन गंगानगर में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचंद उपस्थित रहे तथा दूरसंचार में सुधार व विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक में दूर संचार सलाहाकार समिति के सदस्य श्री संजीव सैनी, श्री नरेश कुमार ने भाग लिया। बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री एल.सी.सहारण सहित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।
महाप्रंबधक श्री सहारण ने बीएसएनएल की वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। दूरसंचार सलाहाकार समिति के सदस्यों ने फाईबर कनेक्शन के क्षेत्रा में अच्छे विकास पर आभार व्यक्त किया। राजस्थान परिमंडल में श्रीगंगानगर एस.एस.ए को नये एफ.टी.टीएच लगाने में अग्रणी रहने के लिये महाप्रबंधक को बधाई दी गई। सांसद श्री निहालचंद ने बीएसएनएल के विकास एवं सेवाओं के विस्तार के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिसकी अनुपालना हेतु महाप्रंबधक द्वारा संबंधित अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे