नेठराना में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विद्युत विभाग 12 नवंबर को लगाएगा विशेष शिविर
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से की राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना का लाभ उठाने की अपीलहनुमानगढ़, । भादरा की नेठराना तहसील में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में विद्युत विभाग 12 नवंबर को विशेष शिविर लगाने जा रहा है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एमआर बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर भादरा की नेठराना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विद्युत विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जाएगा।
श्री बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं की त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्रों को संशोधित करना, बन्द व खराब मीटरों को बदलना, विद्युत लाइन से सम्बंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही यथा सम्भव किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा घोषित एमनेस्टी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं की दिनांक 31 मार्च 2021 तक की बकाया राशि पर लगे ब्याज व पेनल्टी 100 प्रतिशत व कृषि उपभोक्ताओं की उक्त दिनांक तक बकाया राशि पर लगे ब्याज एंव पेनल्टी 50 प्रतिशत राशि निरस्त / माफ करने की कार्यवाही मौके पर ही संपादित की जाएगी । उक्त योजना से लाभार्थियों को संशोधित विद्युत विपत्र पूर्व में ही निगम द्वारा वितरित करवाया जा चुके है। अतः सभी उपभोक्ताओं से उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील की जाती है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे