Advertisement

Advertisement

Hanumangharh - भारतमाला परियोजना अंतर्गत संगरिया में अवाप्त भूमि का कब्जा एनएचएआई को सौंपा

 भारतमाला परियोजना अंतर्गत संगरिया में अवाप्त भूमि का कब्जा एनएचएआई को सौंपा 


 हनुमानगढ़, । भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इकोनॉमिक कॉरिडोर अमृतसर- कांडला को लेकर संगरिया में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी कार्य बुधवार को पुलिस फोर्स की उपस्थिति में सुबह 6 बजे से दोपहर करीब 3 बजे तक किया गया। भारतमाला परियोजना अंतर्गत अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी हेतु जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के द्वारा नियुक्त किए गए मौका मजिस्ट्रेट और संगरिया एसडीएम श्री रमेश देव ने बताया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत संगरिया तहसील के चक  3 एनजीआर, 4 एनजीआर, 16 एमकेएस, 15 एमकेएस, 17 एमकेएस, 19 एफटीपी, 20 एफटीपी में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी बुधवार दोपहर तक एनएचएआई को कर दिया गया। एसडीएम श्री रमेश देव ने बताया कि किसानों ने फसलें पहले ही काट ली थी। बुधवार को किसानों द्वारा बिना विरोध के कब्जा सौंपा गया । उन्होंने बताया कि ज्यादातर किसानों को अवाप्त भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है।

संगरिया में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम संगरिया श्री रमेश देव, सीओ संगरिया श्री प्रशांत कौशिक, सीओ संगरिया श्री दिनेश राजौरा, तहसीलदार टिब्बी श्री श्यामसुंदर बेनीवाल,  संगरिया थानाधिकारी श्री विजय मीणा, टिब्बी थानाधिकारी श्री भूप सिंह, एनएचएआई प्रतिनिधि श्री हेमेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement