दव्यांगजनों से संबंधित लंबित आवेदनों का समय पर करें निस्तारण’’
दिव्यांगजनों से संबंधित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में बोले सीईओ जिला परिषदहनुमानगढ़, । दिव्यांगजन के सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मॉनेटरिंग समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला परिषद ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को लंबित आवेदनों को समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि पात्र विशेष योग्यजनों को नियमानुसार सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके।
इससे पहले बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक और समिति के सदस्य सचिव श्री विक्रम सिंह द्वारा विशेष योग्यजनों हेतु संचालित योजनाओं के बारे में अवगत करवाया कि विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता योजना में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों हेतु चिकित्सा अधिकारी की सिफारिश के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है। विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य विवाह योजना के अन्तर्गत कार्यालय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी द्वारा विशेष योग्यजन को विवाह हेतु प्रतियुगल 50 हजार रुपये अनुदान व मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार में अधिकतम 5 लाख रुपये ऋण तथा ऋण स्वीकृत होने पर स्वीकृत ऋण राशि का 50 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 50 हजार रु.) विभाग द्वारा दिया जाता है।
बैठक में सीईओ जिला परिषद के अलावा एडीशनल एसपी( एसआईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नीलम चौधरी, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, एडीपी श्री ओमप्रकाश आर्य, जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, विशेष लोक अभियोजक श्री दुलीचंद, लोक अभियोजक श्री उग्रसेन नैण, समिति के मनोनीत सदस्य पार्षद श्री मनोज सैनी, श्री श्रीराम, श्री रमेश रहेजा, श्रीमती नाथो बाई, विशेष शिक्षक श्री पवन कुमार, कनिष्ठ सहायक श्री फूसाराम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे