आबियाना को लेकर 20 से 28 तक शिविर
श्रीगंगानगर। जल संसाधन विभाग, श्रीगंगानगर द्वारा पिछली बकाया एवं चालू फसलों की सिंचाई शुल्क की वसूली हेतु 20 से 28 दिसम्बर 2021 तक जल उपयोक्ता संगम मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि गंगनहर क्षेत्रा के काश्तकार अपना बकाया सिंचाई शुल्क आयोजित हो रहे शिविरों में उपस्थित होकर जमा कराकर प्राप्ति रसीद प्राप्त करें ताकि सिंचाई पानी के विच्छेदन की कार्यवाही से बचा जा सके। वर्तमान में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों को संकर्मों के निष्पादन पर किये गये व्यय का भुगतान करने में कठिनाई आ रही है। इस समस्या के निदान हेतु जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष भुगतान सम्बन्धी दस्तावेजों/पत्रावलियों के साथ शिविरों में उपस्थित होवें ताकि सहायक अभियंता एवं पटवारी द्वारा इन दस्तावेजों की जांच कर इनमें रह गयी कमियों को पूरा करवाते हुए इनके भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे