Advertisement

Advertisement

21 दिसम्बर को प्रथम पारी में पंचायत समिति सदस्यों की गणना

 21 दिसम्बर को प्रथम पारी में पंचायत समिति सदस्यों की गणना

 द्वितीय पारी में जिला परिषद सदस्यों की गणना होगी
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर 2021 को खालसा शिक्षण संस्थान में होगी। मतगणना प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगी।  
जिला कलक्टर ने बताया कि मतगणना का कार्य दो पारियों में सम्पादित किया जायेगा। प्रथम पारी में पंचायत समिति सदस्य एवं द्वितीय पारी में जिला परिषद सदस्यों की गणना होगी। प्रथम पारी पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगी। इस पारी में पंचायत समिति क्षेत्रा के उम्मीदवार एवं निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया जायेगा। द्वितीय पारी में जिला परिषद सदस्यों की मतगणना 21 दिसम्बर को पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के तुरन्त पश्चात प्रारम्भ की जायेगी। इस पारी में जिला परिषद क्षेत्रा के उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व गणना अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति सादुलशहर के लिये मुख्य हॉल पश्चिमी भाग सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 10 टेबल व एक आरओ टेबल होगी। ईवीएम स्ट्रॉग रूम कमरा नम्बर 9 व 10 रहेगा। पंचायत समिति गंगानगर की गणना केन्द्रीय हॉल पूर्वी भाग एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज में 14 टेबल व एक आरओ टेबल होगी। कमरा नम्बर 1, 2 व 3 ईवीएम स्ट्रॉग रूम होगा। पंचायत समिति करणपुर की गणना भौतिक प्रयोगशाला एसजीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 10 टेबल व एक आरओ टेबल होगी तथा ईवीएम स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 5 व 6 में होगी। पंचायत समिति पदमपुर की गणना मुख्य हॉल पूर्वी भाग एसजीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 10 गणना टेबल व एक आरओ टेबल होगी तथा ईवीएम स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 7 व 8 में होगा।
इसी प्रकार पंचायत समिति सूरतगढ़ की गणना केन्द्रीय हॉल पश्चिमी भाग एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज में 14 टेबल व एक आरओ टेबल होगी। इवीएम स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 4, 5 व 6 एसजीएन पीजी कॉलेज में होगा। पंचायत समिति रायसिंहनगर की गणना रीडिंग हॉल लाईब्रेरी खालसा कॉलेज में 9 गणना टेबल व एक आरओ टेबल होगी। स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 19 व 20 में रहेगा। पंचायत समिति विजयनगर की गणना जीव विज्ञान प्रयोग शाला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 9 गणना टेबल व एक आरओ टेबल पर होगी। स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 3 व 4 में रहेगा। पंचायत समिति अनूपगढ़ की गणना महिला कॉमन हॉल पीजी कॉलेज में 10 गणना टेबल व एक आरओ टेबल पर होगी। इवीएम स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 8 व 9 में रहेगा। पंचायत समिति घड़साना की गणना केन्द्रीय हॉल प्रथम तल खालसा कॉलेज में 10 टेबल व एक आरओ टेबल पर होगी। ईवीएम स्ट्रॉंग रूम कमरा नम्बर 104 व 105 में रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement