Advertisement

Advertisement

सभी ऋणी कृषक बोई गई फसलों की सूचना बैंक को 24 दिसम्बर तक देवें

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2021-22

सभी ऋणी कृषक बोई गई फसलों की सूचना बैंक को 24 दिसम्बर तक देवें
श्रीगंगानगर, । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2021-22 के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जिसमें जिला श्रीगंगानगर में गेहंू फसल की बीमित राशि 77824 रूपये, जौ फसल की बीमित राशि 61791 रूपयें, चना फसल की बीमित राशि 54798 रूपये, सरसों फसल की बीमित राशि 72620 व तारामीरा फसल की बीमित राशि 19395 रूपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। ऋणी व अऋणी कृषक 1.5 प्रतिशत की दर से अपनी फसल का बीमा करवा सकते है।
 उपनिदेशक कृषि डॉ0 जी.आर. मटोरिया ने बताया कि ऋणी कृषकों के लिए संबंधित बैक में फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतः स्वैच्छिक है, किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक् रहने के लिए अन्तिम नामांकन तिथि 24 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। जिस बाबत् संबंधित वित्तीय संस्था में उक्त योजना से पृथक् रहने बाबत् घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा ऋणी कृषक को योजना में सम्मिलित माना जाएगा। सभी ऋणी कृषक अपने संबंधित बैक अथवा वित्तीय संस्था में रबी 2021-22 में बोई गई फसलों की सूचना 24 दिसम्बर 2021 तक आवश्यक रूप से प्रदान करें तथा फसलों का बीमा करवाने हेतु समस्त ऋणी कृषक जिनके द्वारा पूर्व में आधार क्रमांक अथवा नामांकन संस्था की सूचना संबंधित बैक/संस्था में नही उपलब्ध करवाई गई है। वे कृषक अनिवार्य रूप से आधार क्रमांक की सूचना उपलब्ध करवा देवें, ताकि भविष्य में किसी भी फसल में विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को हुए नुकसान की भरपाई संबंधित बीमा कम्पनी से करवाए जाने में कृषकों को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पडें़।
 उन्होने बतया कि गैर ऋणी कृषक एवं बंटाईदार कृषक स्वैच्छिक आधार पर फसलों का बीमा नामांकन की अन्तिम 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। जिस हेतु गैर ऋणी कृषक आधार क्रमांक, बैक खाता संख्या, बैक शाखा का नाम, आईएफसी कोड, गिरदावर सर्किल व पटवार सर्किल इत्यादि की स्वयं द्वारा सत्यापित सूचना स्थानीय स्तर पर सीएससी को प्रदान कर प्रत्येक फसल की कृषक हिस्सा राशि जमा करवाकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। श्रीगंगानगर जिलें में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड बीमा कम्पनी अधिसूचना के अनुसार कार्य कर रही है। जिसका टोल फ्री नम्बर 18001021111 है तथा तहसील स्तर पर कार्यरत बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों, कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी अथवा सहायक निदेशक कृषि से सम्पर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। तहसील श्रीकरणपुर में बीमा कम्पनी प्रतिनिधि नवीन स्वामी (7014150002), घड़साना सुरेन्द्र कुमार (9549581119), श्रीविजयनगर गुरप्रीत सिंह (9610111340), पदमपुर रणजीत सिंह (9413422402), श्रीगंगानगर राजू शर्मा (9887911133), अनूपगढ़ सतपाल सिंह (8278676733), रावला प्रदीप कुमार (9983946557), रायसिंहनगर नरेन्द्र स्वामी (9602672323), सादुलशहर राकेश (9587384713) व सूरतगढ़ बीरपाल कुमार (6375010061) के मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement