नशा मुक्ति महाअभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रीगंगानगर, । जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्धारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति महाअभियान कार्यशाला व शिविर का आयोजन एमडीएम हायर एजुकेशन कॉलेज रायसिहनगर मे किया गया ।
नशा मुक्ति महाअभियान मे मुख्य अतिथि रायसिहनगर के पुलिस उप अधीक्षक श्री विक्की नागपाल ने कहा कि अत्यधिक संगीन अपराध जैसे बलात्कार, डकैती ,हत्या, लूट आदि व्यक्तियो के नशे मे लिपित होने के कारण ही अपराध घटित होते है। इसके अलावा सडक दुर्घटनाए, परिवार विखण्डन जैसी समस्याए भी नशे के कारण उत्पन्न हो रही है। इसलिए अपराधो से बचने के लिये नशा नही करने के लिये आवाहान किया गया।
मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ0 रविकांत गोयल ने कहा कि नशा मानव के लिये घातक होता है नशा करने वाला अपने नशे की लत के कारण धन, दौलत व जमीन जायदाद व अपना कारोबार व मान मर्यादा नष्ट कर बैठता है तथा तन बीमारियो का घर बन जाता है। डॉ0 गोयल ने मानव पर पडने वाले विभिन्न दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए नशाो से दुर रहने नशा छोडने व नशाग्रस्त व्यक्तियो का नशा छुडवाने के संबंध मे वैज्ञानिक जानकारी दी व सरल तरीके बताये गये। महाविधालय के बच्चो व जनसमूह को जीवन भर नशा नही करने एवं नशा पीडीतो का नशा छुडवाने की सामुहिक शपथ दिलवाई गई।
आयोजित कार्यक्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना रायसिहनगर श्री पुष्पेन्द्र सिह द्धारा नशा मुक्ति महाअभियान के तहत शिविर मे उपस्थित सभी जनसमूह को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशा मुक्ति की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिये तथा अपनी गली मोहल्ले को नशा मुक्त करने के प्रयास करने चाहिये, जिससे पूरा गांव व शहर नशा मुक्त हो सके। जिसमे स्वास्थ्य विभाग व जिला पुलिस प्रशासन द्धारा इस नशा मुक्त महाअभियान को जन जन तक पहुंचाने व आप सब के सहयोग से नशा को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री निहाल चन्द बिश्नोई एमडीएम शिक्षण सस्थान रायसिहनगर के डायरेटर ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे श्री कुलभुषण, श्री हेमसिह राजपुत, श्री रामकिशन, श्री कन्हैयालाल श्री श्यामलाल ,श्री अमृतपाल आदी गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे