Advertisement

Advertisement

एडीजे ने किया सखी वन स्टॉप सैन्टर का निरीक्षण

 एडीजे ने किया सखी वन स्टॉप सैन्टर का निरीक्षण


श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा (एडीजे) श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को जिला राजकीय चिकित्सालय में स्थित निर्भया योजना के अधीन सखी वन स्टॉप सैन्टर, श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया।
 जिसमें मौके पर एक सुरक्षा गार्ड सहित समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। वन स्टॉप सैन्टर में पाई जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सखी सेन्टर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था पाई गई। सखी सेन्टर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछने पर केन्द्र प्रबंधक कार्यवाहक पायल ने बताया कि यहॉं पीड़िता को मनोसामाजिक परामर्श के साथ विधिक सहायता आदि उपलब्ध करवाई जा रही है व दम्पतियों के मध्य राजीनामा से मामला सुलझाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही पीड़िताओं के लिए रात्रि में ठहरने हेतु आश्रय की भी सुविधा उपलब्ध है। रात्रि आश्रय हेतु गर्म कपड़ों के बारे में पूछने पर बताया गया कि सखी सेन्टर में सर्दी में बिछाने व ओढने के लिए पर्याप्त गर्म कम्बल, रजाई आदि की सुविधा उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रबंधक (कार्यवाहक) पायल, मामला कार्यकर्ता, रिचा व कम्पयूटर सहायक पूनम, सखी वन स्टॉप सैन्टर, श्रीगंगानगर भी उपस्थित रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement