Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 4168 आशार्थियों के आवेदन अप्रूव किये

 मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

4168 आशार्थियों के आवेदन अप्रूव किये
श्रीगंगानगर, । मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (बेरोजगारी भत्ता) को बेहतर बनाते हुए रोजगारमुखी बनाने की दृष्टि से पात्रा बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिलवाकर विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इन्टर्नशिप करवाने हेतु एवं वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ता को 1000 रूपये (एक हजार रूपये) बढ़ाने के संबंध में घोषणा के अनुसरण में श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार योजना 01 जनवरी 2022 से लागू कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि अब तक तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत 11 जनवरी 2022 तक 4168 आशार्थियों के आवेदन अप्रूव किये जा चुके है, जिनमें से 11 जनवरी 2022 तक 568 आशार्थियों के आवेदन इन्टर्नशिप करने के लिये सहमति पत्र प्राप्त हो चुके है। सभी 568 आशार्थियों को विभिन्न विभाग आवंटित कर दिये गये है। 71 आशार्थियों के आवेदन 3 माह की टेक्नीकल ट्रेनिंग करवाने हेतु प्राप्त हुये है, जिनकी सूची आरएसएलडीसी श्रीगंगानगर को प्रेषित कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement