मकर संक्रांति पर 75 लाख लोग एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार
श्रीगंगानगर, । भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्य उपासना के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में 75 लाख लोगों को सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास कराया जाएगा। आजादी के 75 वर्ष इस साल पुरे होने जा रहे इस अवसर पर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में 75 लाख लोगों को सामूहिक सूर्य नमस्कार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दुनिया भर के लोग सूर्य नमस्कार का अभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ और इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कई मंत्रालयों के साथ योग व सामाजिक क्षेत्रा की संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान को विश्व स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। योग प्रमाणीकरण बोर्ड वाईसीबी द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा। इसके लिए इस लिंक https://docs.google.com/forms/
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे