कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों द्वारा होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन तोड़ने पर महामारी एक्ट में करवाया जाएगा केस दर्ज- जिला कलेक्टर
जिले में कोरोना के बढ़ रहे केसेज को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोले जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल
आगामी शुक्रवार-शनिवार को डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन के जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
ऑक्सीजन प्लांट, सिलेंडर, कंसंट्रेटर, वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, दवा की उपलब्धता इत्यादि को लेकर की समीक्षा
हनुमानगढ़,। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अगर होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन तोड़ता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज कराया जाएगा। लिहाजा कोरोना पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति घर में सात दिन तक होम क्वारंटाइन रहे। चाहे उसमें कोरोना के लक्षण हों या नहीं हो। जिले में कोरोना के बढ़ रहे केसेज को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने ये निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित बीट कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों पर नजर रखेंगे। संबंधित एसडीएम और डीओआईटी की टीम भी उन पर इंटरनेट के जरिए नजर रखेगी। लिहाजा कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति सात दिन तक होम क्वारंटाइन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। घर से बाहर निकलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को लगातार तीन दिन बुखार नहीं आने और सात दिन होम क्वारंटाइन रहने के बाद रिकवर माना जाएगा। उसे दोबारा सैंपल करवाने की जरूरत नहीं है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले भर में लगे हुए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,कोविड वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, दवाओं की उपलब्धता, वीटीएम किट, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बैड इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने आगामी शुक्रवार और शनिवार को डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। इसमें पहला व दूसरा टीका, प्रिकॉशन डोज और 15 से 18 आयु वर्ग में जिनके टीकाकरण बाकी रह गया है उसे वैक्सीनेट किया जाएगा। डोर-टू-डोर टीम के पास कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन रहेंगी।
जिला कलेक्टर ने बैठक में आगामी शुक्रवार शाम तक जिले में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को भरे होने, ऑक्सीजन प्लांट को संबंधित बीसीएमओ द्वराा आरएमएस के जरिए तीन तकनीकी व्यक्तियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाने, तकनीकी खराबी वाले ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करवाने को लेकर एनएचएम डायरेक्टर को डीओ लेटर लिखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ और बीसीएमओ को ब्लॉक वाइज व्यवस्थाएं देखने और ब्लॉक स्तर पर मरीजों को भर्ती करने को लेकर तैयारियां रखने के निर्देश दिए। पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में वर्तमान में तीन कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती है।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी, नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, डीओआईटी के प्रोग्रामर श्री आशुतोष, सहायक विकास अधिकारी श्री विनोद भारती, सूचना सहायक श्री सतवीर सिंह उपस्थित थे।
---------------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे