स्वास्थ्य योजना से संबंधित बैनर प्रदर्शित किये जाने आवश्यक
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सभी राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोष कार्यालय व उप कोषकार्यालय, सहकारी उपभोक्ता, समस्त राजकीय कार्यालय, अनुमोदित निजी चिकित्सालय, अनुमोदित फार्मा स्टोर एवं सभी ई-मित्रा केन्द्र के बाहर राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना से संबंधित बैनर प्रदर्शित किये जाने आवश्यक है, जो कि इस कार्यालय उपनिदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, श्रीगंगानगर द्वारा वितरित किये जा रहे है।सहायक निदेशक श्री सत्यनारायण पंवार ने बताया कि इस योजना का अधिकतम रोगीयों को लाभ मिल सके, इस हेतु सभी राजकीय चिकित्सालयों, कोष कार्यालय व उप कोष कार्यालय, सहकारी उपभोक्त, समस्त राजकीय कार्यालय, सहकारी उपभोक्ता एंव अनुमोदित निजी चिकित्सालयों के कार्मिक, अनुमोदित फार्मा स्टोर संचालक तथा समस्त ई-मित्रा संचालक कार्य दिवस में उपस्थित होकर इस कार्यालय से बैनर प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे