Advertisement

Advertisement

सात बीएलसी अभियोग दर्ज एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार

 विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ के दौरान 31 जनवरी 2022 को

एक महत्त्वपूर्ण अभियोग व तीन साधारण अभियोग तथा
सात बीएलसी अभियोग दर्ज एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार
श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार संपूर्ण राज्य में 25 जनवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक की अवधि के लिए ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।
 जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, एवं सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री जयप्रकाश के निर्देशन में 31 जनवरी 2022 को जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही के दौरान एक गता पेटी में 48 पव्वे देशी शराब तथा करीब 60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की तथा 500 लीटर लाहण नष्ट की गई है। उन्होने बताया कि  आरोपी डूंगर सिंह पुत्र श्री भवंर सिंह राजपूत निवासी मिर्जेवाला के कब्जा से एक मोटर साइकिल पर देशी शराब जब्त कर आरोपी डूंगर सिंह को मौका पर गिरफ्तार किया। राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत साधारण अभियोग तीन महत्त्वपूर्ण अभियोग एक तथा आबकारी निरीक्षकों के द्वारा मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षक के दौरान सात बीएलसी अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियान के दौरान मंगलवार 1 फरवरी 2022 को जिले में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु नाकाबन्दी के दौरान करीब 55 वाहनों की चैकिंग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement