Advertisement

Advertisement

आईजीएनपी में मार्च-मई के दौरान प्रस्तावित नहरबंदी पर्याप्त जल भण्डारण व सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

 आईजीएनपी में मार्च-मई के दौरान प्रस्तावित नहरबंदी

पर्याप्त जल भण्डारण व सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
श्रीगंगानगर, । आईजीएनपी नहर परियोजना में माह मार्च-मई 2022 के दौरान प्रस्तावित नहरबंदी के अवसर पर सूक्ष्म कार्य योजना एवं अतिमहत्वपूर्ण मूलभूत पेयजल के भण्डारण तथा सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार ने संबंधित विभागों को पत्रा प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है कि प्रस्तावित नहरबंदी के लिये कार्य योजना तैयार कर उसी के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व, पंचायती राज तथा पुलिस विभाग को परस्पर समन्वय रखते हुए पेयजल का आवश्यक भण्डारण, वितरण के संबंध में निर्देश दिये है। नहरबंदी शुरू होने से पूर्व समस्त जल भण्डारणों, नहरों में पोण्डी, तालाब, डिग्गियों, जोहड़, सार्वजनिक जल स्त्रोतों के अलावा निजी डिग्गी, जोहड़ एवं निजी भण्डारण स्त्रोतों को भी नहरबंदी से पूर्व पूर्ण रूप से भरना सुनिश्चित किया जाये। इसी दौरान नहरों में जल भराव एवं किये गये पौण्डिंग की चोरी रोकने के लिये संबंधित एसडीएम,जल संसाधन व पुलिस स्तर पर समुचित रूप से मॉनिटरिंग व पैट्रोलिंग की जाये।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये है कि जब नहरों में केवल पेयजल के लिये जल प्रवाह हो, उस दौरान पुलिस, सिंचाई व राजस्व विभाग आपसी समन्वय व सहयोग आवश्यक होगा। संबंधित क्षेत्रा में पुलिस व्यवस्था तथा हल्का पटवारियों की उपस्थिति वांछित होगी। गत वर्षों की नहरबंदी के दौरान उपखण्ड स्तरीय समिति का गठन तथा पूर्व में जारी आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये। नहरबंदी की प्रभावी तैयारियों के लिये उपखण्ड स्तरीय समिति साप्ताहिक बैठक आयोजित करेगी। नहरबंदी के लिये सूक्ष्म कार्ययोजना तथा आपातकालीन स्थिति में कंटीजेंसी प्लान तैयार किया जाये।
उपखण्ड स्तरीय समिति
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि आईजीएनपी में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान उपखण्ड स्तरीय समिति में संबंधित एसडीएम अध्यक्ष, वृताधिकारी, थानाधिकारी, तहसीलदार राजस्व, संबंधित बीडीओ, जल संसाधन व पेयजल विभाग के के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
प्रस्तावित नहरबंदी को लेकर बैठक 9 को
आईजीएनपी में माह मार्च-मई 2022 के दौरान प्रस्तावित नहरबंदी के लिये जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार की अध्यक्षता में 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाहॉल में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी अपनी प्रगति व प्लान सहित उपस्थित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement