गंगनहर में प्रस्तावित बंदी 1 अप्रैल से
पेयजल स्त्रोतों में पर्याप्त भण्डारण करेंश्रीगंगानगर,। गंगनहर की प्रस्तावित बंदी 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रहेगी, इस कारण गंगनहर प्रणाली की समस्त नहरें इस अवधि में बंद रहेगी। वर्तमान में समस्त नहर प्रणालियों में सिंचाई के साथ-साथ पीने हेतु पानी चलाया जा रहा है। क्लोजर से पूर्व केवल पीने हेतु अलग से पानी नहीं चलाया जायेगा।
जल संसाधन गंगनहर रेगुलेशन खण्ड के अधीशाषी अभियंता ने समस्त काश्तकारों से आग्रह किया है कि क्लोजर अवधि में पीने हेतु पानी का पर्याप्त भण्डारण कर लेवें ताकि नहरबंदी के दौरान पीने के पानी की दिक्कत नहीं हो। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से भी आग्रह है कि डिग्गियों, जोहड़ों, सार्वजनिक टांको इत्यादि में पानी की पर्याप्त भण्डारण कर लेवें ताकि क्लोजर अवधि में पीने हेतु पानी उपलब्ध हो सके एवं नागरिकों को पीने हेतु पानी की दिक्कत नहीं हो
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे