Advertisement

Advertisement

कार को आते देख ली तलाशी तो चार जनो से बरामद हुईं हेरोइन

 



हनुमानगढ़। जिले की संगरिया पुलिस व् डीएसटी टीम ने सामूहिक एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 4 जनो को गिरफ्तार किया है. संगरिया थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया की पिछले काफी समय से नशा विरोधी अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया है. जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान राजस्थान नंबर आल्टो कार आई तो उसकी तलाशी ली गयी तो कार में बैठे चार जनो से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकड़े गए चारो आरोपियों से हेरोइन सप्लाई में प्रयुक्त करने वाली राजस्थान नंबर आल्टो कार भी जब्त की गयी है. संगरिया थानाधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया की कार में सवार अनिल कुमार (30 वर्ष) पुत्र दलीप कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 गोलूवाला सिहाग़ान,अंजुम अली उर्फ़ मंगा(31 वर्ष) पुत्र शामद खान निवासी वार्ड नंबर 4 नई खुन्जा,अब्दुल करीम(27 वर्ष) पुत्र मुंशी खान निवासी वार्ड नंबर 5 नई खुन्जा और सुशील उर्फ़ बबलू(22 वर्ष)पुत्र दलीप कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 गोलूवाला सिहागान को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. डीएसटी टीम के साथ ही कार्रवाई को अंजाम देने में संगरिया थानाधिकारी विजय कुमार मीणा के अलावा एचसी बलवंत सिंह,कानिस्टेबल विजय वर्मा औऱ मलकेश का अहम योगदान रहा. फिलहाल संगरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच तलवाड़ा थानाधिकारी लखविंदर सिंह गिल को सौंपी गयी है. 


दिल्ली से लेकर आये थे हेरोइन 

जानकारी के अनुसार पकड़े गए चारो आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में इतना पता लग पाया है की पकड़ी गयी हेरोइन उन्होंने दिल्ली से लाना बताया है.पुलिस के अनुसार चारो मुल्जिम संगरिया से चौटाला की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने कस्बे के जम्बेश्वर मंदिर के पास नाकाबंदी कर रखी थी नाकाबंदी के दौरान शक होने पर जब तलाशी ली गयी तो चारो के पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसके बाद 08/21 एनडीपीएस एक्ट में चारो को मय कार सहित गिरफ्तार करते हुए पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement