श्रीगंगानगर,। यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को वापस भारत लाने के लिए भारत सरकार द्वारा आपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। आपरेशन गंगा के तहत देर रात्रि यूक्रेन से लौटे भारतीय बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया। बच्चों के भारत वापस लौटने पर बच्चों के परिवारजनों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
यूक्रेन से वापस भारत पहुंचे बच्चों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट पर एक विशेष रेल आरक्षण काउंटर भी बनाया गया है। इस विशेष काउंटर से बच्चों को रेल टिकट उपलब्ध कराए जा सकते हैं, ताकि वे रेल द्वारा अपने गंतव्य स्थान तक सुविधाजनक रूप से पहुंच सके।
भारत सरकार व भारतीय रेल यूक्रेन से वापस भारत लौटने वाले भारतीय बच्चों को अपने स्तर पर हर संभव मदद अपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे