Advertisement

Advertisement

मनरेगा योजनान्तर्गत टोल फ्री नंबर का लाभ ले सकेंगे

 मनरेगा योजनान्तर्गत टोल फ्री नंबर का लाभ ले सकेंगे

टोल फ्री नंबर पर होगी रोजगार की मांग व शिकायतों का समाधान
श्रीगंगानगर,। महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत शिकायते एंव रोजगार की मांग टोल फ्री नम्बर 18001806127 के जरिये किये जाने का प्रावधान राज्य स्तर से शुरू किया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोई भी श्रमिक नरेगा से संबंधित शिकायत एंव मागं दर्ज किये जाने हेतु संचालित एकीकृत टोल फ्रीनंबर का उपयोग कर सकेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि नरेगा योजना के क्रियान्वयन से संबधित जानकारी एंव समस्याओं के समाधान हेतु एकीकृत कॉल सेेेंटर टोल फ्री नंबर 18001806127 का राज्य स्तर से जारी किया गया है। इस कॉल सेंटर की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध करवाई गई है।
महात्मा गांधी नरेगा के लिये निःशुल्क नंबर डायल करने के पश्चात विकल्प चुनकर पांच नम्बर दबाये जाने पर कॉल सेंटर ग्राहक सेवा अधिकारी से योजना क्रियान्वयन संबधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है एंव शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। कार्य की मांग भी दर्ज कराई जा सकती है। कार्य की मांग दर्ज किये जाने हेतु श्रमिकों द्वारा आईवीआर के 5 नंबर दबाकर अपने जिला, पंचायत समिति, ग्राम ंपचायत एंव जॉबकार्ड नंबर की सूचना कॉल सेन्टर एजेंट को देनी होगी।
कॉल सेंटर एजेंट द्वारा इसे नरेगा स्टेट लॉगिन पर मांग दर्ज की जाती है, जो सीधे ही पंचायत समिति की आईडी पर उपलब्ध होगी। पंचायत समिति के स्तर से कार्य आंवटित करने के पश्चात उक्त मांग अनुसार मस्टरोल में स्वतः दर्ज हो जाता है। जिले के दुरदराज आम मनरेगा श्रमिकों के लिये यह टोल फ्री नम्बर काफी कारगर साबित होगा। श्रमिकों को अनावश्यक मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और उनके समय व धन की बचत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement