Sunday, 13 March 2022

Home
Hanumangarh
Hanumangarh : शहर में गूंजने लगी चंग की थाप : होली का ऐसा रंग चढ़ा की पिछले 36 सालों से दे रहे निःशुल्क सेवा
Hanumangarh : शहर में गूंजने लगी चंग की थाप : होली का ऐसा रंग चढ़ा की पिछले 36 सालों से दे रहे निःशुल्क सेवा
कंटेंट-कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़। देश भर में जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है उसका असर देखने को मिलने लगा है। जंक्शन व टाउन कस्बे में अब चंग की थाप और उस पर थिरकते लोग साफ देखे जा सकते है। टाउन में सबसे प्राचीन भटनेर चंग पार्टी भी अब हर वर्ष की भांति सक्रिय हो चुकी है। भटनेर चंग पार्टी पिछले 36 वर्षों से फाग महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। इस बार भी 22 सदस्यों की इस भटनेर चंग पार्टी ने अपना रंग बिखेरना शुरू कर दिया है।
सांझ ढलते ही रंग-रसिया निकल पड़ते है गलियों में
------
भटनेर चंग पार्टी सांझ ढलते ही फागुन रसिया होली की विशेष पोशाक पहनकर आयोजन स्थल पर एकत्रित होने लगते हैं। सिर पर राजस्थानी साफा पहन कर चंग-मंजीरा के साथ सुरीली धमाल की आवाज में गा कर शहरवासियों को हर्षोल्लास से भर देते हैं।
एक महीने तक बुलावे पर निःशुल्क करते है आयोजन
--------
भटनेर चंग पार्टी पिछले 36 सालों से निरंतर फाग महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। फाल्गुन माह में चंग पार्टी को कोई जंक्शन-टाउन कस्बे में अपने घर या प्रतिष्ठान निवास पर बुलाता है तो पूरी पार्टी पहुंच कर निःशुल्क वहां चंग-बांसुरी से खूब धमाल मचाती है। भटनेर चंग पार्टी के जयचंद लाहोटी कहते है कि राजस्थान की लोक संस्कृति जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। इसको हमारी चंग पार्टी संजोकर रखने के प्रयास में निरंतर प्रयासरत है।
सबका अपना किरदार
------
फागुन माह में चंग की धमाल व होली के सुरीले गीत हर किसी को आकर्षित करते है। भटनेर चंग पार्टी में भी सबके अपने-अपने किरदार है। लड़की बनकर महरी का रोल करने वाले नीरज स्वामी का अपना अलग अंदाज है। उनके इस होली नृत्य को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती है। वहीं इसी चंग पार्टी में बांसुरी कि सुरीली धुनों से हर्षोल्लास से भर देने वाले सुशील अग्रवाल भी अहम किरदार निभाते हैं।
होली के इस त्योहार को लेकर फागुन माह में चंग पार्टी के सभी 22 सदस्य हर वर्ष आमजन के लिए चंग, बांसुरी, धमाल गीत व महरी बन कर मनोरंजन करने को तैयार रहते हैं। जानकारी देते हुए शहरवासी रामनिवास माण्डन ने कहा कि हम भी इतने प्रभावित हुए की इनके साथ जब भी मौका मिलता है चंग पर धमाल करने जरूर जाते है।
कंटेट- कुलदीप शर्मा
Tags
# Hanumangarh
Share This
About Report Exclusive
Hanumangarh
लेबल:
Hanumangarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे