Monday, 11 April 2022

Home
Unlabelled
Rajasthan : बाइक आवारा पशु से टकराई, एक कि मौत एक हुआ गम्भीर घायल
Rajasthan : बाइक आवारा पशु से टकराई, एक कि मौत एक हुआ गम्भीर घायल
हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार आज हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक के आगे पशु आ जाने से एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से बाइक पर सवार युवक की मृत्यु हो गयी तो वहीं बाइक पर सवार मृतक का फुंफा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
टिब्बी थानाक्षेत्र के अधीन आने वाली सुरावाली पुलिस चौकी प्रभारी किशोर सिंह मान ने बताया की आज सुरेवाला से तंदुरवाली सड़क पर दो बाइक सवार किसी पशु से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनो जने घायल हो गए। घायलों को टिब्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक मोनू पुत्र अंग्रेज निवासी रोड़ावाली की मौत हो गयी तो वहीं गम्भीर रूप से घायल जियाराम (42) पुत्र जोगीराम निवासी कमरानी को टिब्बी अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां गम्भीर घायल जियाराम का इलाज चल रहा है।
सुरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा विनोद पुत्र जगदीश निवासी रोड़ावाली ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा ओर बहनोई सुरेवाला से तंदुरवाली जा रहे थे तो रास्ते में बाइक हादसे का शिकार हो गयी और उसमें उसके भतीजे मोनू की मौत हो गयी और बहनोई जियाराम गभीर घायल हो गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे