गोलूवाला(बलविन्द्र खरोलिया)कस्बे में रविवार को राम नवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई।खण्ड गोलूवाला के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष गिरधारी मक्कड़ के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।इस दौरान शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।रामभक्तों में कोशल सोनी परिवार ने लड्डू बांटकर शोभायात्रा का स्वागत किया। दीनानाथ जुनेजा ने ठंडा प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।वहीं पूर्व सरपंच किरण जग्गा ने शीतला संतोषी माता मंदिर में फल बांट कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ग्रामीणों ने जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए श्री राम नवमी का पर्व मनाया।इस यात्रा में सभी रामभक्त भगवा लहराते हुए श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहे थे।यह यात्रा निवादान स्थित हरिरामबाबा मन्दिर प्रांगण से शुरू होते हुए सिहागान, निवादान मोहल्लों एंव मुख्य रोड़ से होते हुए वापस मन्दिर प्रांगण पहुंची जहां प्रभु श्री राम का केक काटकर लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया।
यंहा पहुंचने पर विहिप कार्यकर्ताओं में मनोज देपावत,किरण जग्गा आदि रामभक्तों ने लोगों को संबोधित कर बधाई दी।इस कार्यक्रम में जगतपाल निवाद, किरण जग्गा, श्याम लाल,राकेश साड़ी वाले, नरेश मीमानी,बजरंग दल के विनोद सेन,वीरेंद्र विश्नोई,विक्की निवाद,श्रवण गुरिया,विनोद कुमार,मांगेराम भारद्वाज,पवन सोनी,प्रियांशु जग्गा, बुधराम सुथार, निर्मल जग्गा, कैलाश नोखवाल,रामदयाल सारस्वत,अनिल वधवा, आदि ने भाग लिया।
प्रशासन रहा चाक चौबंद
करौली हिंसा को लेकर इस बार राजस्थान अलर्ट मोड़ पर ही था।इसका असर जिले में भी देखने को मिला।किसी अनहोनी की आंशका को लेकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने धारा 144 पहले ही लागू कर दी थी।इसके तहत बिना अनुमति के जुलूस, रैली व रथयात्रा पर पाबंदी लगाई गई थी।इसी तरह पीलीबंगा एसडीएम रणजीत कुमार ने इस रथ यात्रा की अनुमति देते हुए शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पूरे दिन अलर्ट रहने को कहा गया।जिसके तहत नायब तहसीलदार हंसराज धारणियां स्वंय अपनी टीम के साथ इस धार्मिक कार्य पर नजर गड़ाए हुए थे।इनके साथ कानूनगो देवीलाल छींपा, पटवारी सतीश छींपा व कंप्यूटर ऑपरेटर कालूराम सुथार मौजूद रहे।वहीं थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार भी कार्यक्रम में दलबल सहित मौजूद रहे।इसी के चलते कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिस पर प्रशासन व आयोजकों ने एक दूसरे को धन्यवाद कहा व आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे