Sunday, 22 May 2022

Home
Unlabelled
आधा किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार,51400 की नगदी भी हुई बरामद,पैदल ही सप्लाई देने निकले थे आरोपी
आधा किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार,51400 की नगदी भी हुई बरामद,पैदल ही सप्लाई देने निकले थे आरोपी
हनुमानगढ़। जिले की नोहर पुलिस ने अवैध गांजा जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नोहर पुलिस ने आरोपियों से हजारों की नगदी भी जब्त की गई है।
जांच अधिकारी नोहर थानाप्रभारी रविन्द्र नरुका ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो व्यक्तियों को आधा किलो गांजा व 51400 नगदी सहित गिरफ्तार किया है। नरुका ने बताया कि एसआई गोपीराम कस्बे की गश्त में थे। गश्त के दौरान ही पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार देर रात्रि 9:15 बजे पुलिस नोहर कस्बे में भादरा रेलवे फाटक पहुंची तो उन्हें दो व्यक्तियों की गतिविधियां सन्दिग्ध लगी। पुलिस टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनो को रोक कर तलाशी ली तो उनके पास एक बैग में से आधा किलो (500 ग्राम) गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 51400 रुपये भी बरामद किये। पुलिस आरोपियों को गांजा व नगदी सहित गिरफ्तार कर थाने ले आई। नोहर थानाधिकारी रविन्द्र नरुका ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (50) पुत्र शंकरलाल निवासी वार्ड 30 नोहर और तेजा पुत्र भगवाना राम निवासी PWD रेस्ट हाउस के पास नोहर के रूप में हुई है।
मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनडीपीएस मामले की जांच खुद थानाधिकारी रविन्द्र नरुका कर रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे