हनुमानगढ़। जिले गोलुवाला थाने में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने किशोरी को फोन करके पास बुलाया ओर फिर उसके साथ रेप जैसी वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता के परिजनों ने गोलुवाला थाने में पहुंच युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
गोलुवाला थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पुलिस थाने में आकर पीड़िता किशोरी के परिजनों से रिपोर्ट दी कि बृजेश (19) पुत्र राजेश निवासी ईंट भट्ठा थाना क्षेत्र गोलुवाला ने उनकी नाबालिग पुत्री को 20 मई दोपहर को फोन करके कमरे पर बुलाकर उसके साथ जबरन रेप किया। रेप करने के बाद किशोरी की तबियत बिगड़ने से किशोरी ने अपनी मां को बताया तो तुरन्त परिजन उसे श्रीगंगानगर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। पुलिस ने कल देर रात्रि पर्चा बयान लेने के तुरंत बाद देर रात्रि मामला दर्ज कर आरोपी 19 वर्षीय युवक बृजेश को राउंडअप कर पुछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नाबालिगा का परिवार यूपी से मजदूरी करने यहां आया हुआ है। बताया जा रहा है कि किशोरी की तबियत बिगड़ने से उसे श्रीगंगानगर के किसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोलुवाला थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर फिलहाल पोक्सो एक्ट सहित रेप की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे