Advertisement

Advertisement

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत 1 लाख 13 हजार की औषधि की जब्त

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत 1 लाख 13 हजार की औषधि की जब्त



हनुमानगढ़, । शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत गुरुवार को औषधि नियंत्रण विभाग ने टिब्बी के चंदूरवाली में मैसर्स लविश मेडिकोज से 1 लाख 13 हजार 652 रुपए की औषधि जब्त की गई। 
 सहायक औषधि नियंत्रक श्री अशोक मित्तल ने बताया कि औषधि Altoprax-Z, मात्रा 14760 टैबलेट जब्त की गई। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के तहत अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।श्री मित्तल ने बताया कि "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' की श्रृंखला में औषधि नियंत्रण अधिकारी सुश्री अमनदीप द्वारा 11 जून 2022  को फर्म मैसर्स लविश मेडिकोज गांव चन्दूरवाली तहसील टिब्बी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण दौरान फर्म द्वारा नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधि Altoprax Z का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं किये जाने पर इन औषधि के स्टॉक को फ्रीज किया गया। उक्त मेडिकल के पुनः निरीक्षण दिनांक 30.06.2022 के दौरान उक्त औषधि का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं किये जाने पर औषधि नियंत्रण अधिकारी, हनुमानगढ़ द्वारा राशि 113652 /- रूपये की औषधि Altoprax-Z, मात्रा 14760 टैब्लट जब्त की गई। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के तहत अग्रिम कार्यवाही संपादित की जावेगी।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement