Advertisement

Advertisement

मासिक बैठक में विभागीय योजनाओं प्रगति की समीक्षा

 मासिक बैठक में विभागीय योजनाओं प्रगति की समीक्षा


श्रीगंगानगर, । कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार अनूपगढ़ की मासिक क्लस्टर बैठक एवं तकनीकी कार्यशाला का आयोजन कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार अनूपगढ़ के सभागार में किया गया।
डॉ. जीआर मटोरिया संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में अनूपगढ़ उपजिला के अधीन क्षेत्रा में विभागीय योजनाओं का फ़ीड्बैक लेकर प्रगति की समीक्षा की गई।
श्री रामनिवास गोदारा सहायक निदेशक कृषि विस्तार अनूपगढ़ द्वारा तारबन्दी, पाइपलाइन, कृषि यंत्रा, डिग्गी, जलहौज, खेत तलाई, पौध संरक्षण उपकरण आदि विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर समस्त फ़ील्ड स्टाफ़ को राज्य सरकार द्वारा जारी कृषक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। डॉ. जीआर मटोरिया ने गंगनहर वितरीका के काश्तकारों को ज़्यादा से ज़्यादा गंग कैनाल एप एंव संदेश एप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए ताकि कृषक विभिन्न योजनाओं की जानकारी एंव नहर वरीयताक्रम जानकर अधिकाधिक लाभ उठा सकें। श्री रामनिवास गोदारा ने सीमांत लघु महिला कृषकों को अधिकाधिक विभागीय योजनाओं, फसल प्रदर्शन, मिनिकिट, कृषक रुचि समूह आदि से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।
श्रीमती इंदूबाला कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा चालू ख़रीफ़ सत्रा में विभिन्न फसलों में समसामयिक कीट व्याधि प्रकोप की समीक्षा कर नियंत्राण की जानकारी दी एंव नरमे में गुलाबी सुंडी के प्रकोप की सम्भावना के मद्देनज़र किसानों को जागरूक कर नियंत्राण की जानकारी देने के निर्देश दिये। इस दौरान घड़साना, रावला, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़ के समस्त सहायक कृषि अधिकारी एंव कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement