Advertisement

Advertisement

आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ गोष्ठी का आयोजन

 आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ गोष्ठी का आयोजन


श्रीगंगानगर, । गंगानगर के सुजावलपुर गांव में आत्मा योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें उपस्थित किसानों को उपनिदेशक कृषि आत्मा डॉ. विनोद सिंह गौतम ने आत्मा योजना के अंतर्गत कृषक पुरस्कार, प्रदर्शनों, ट्रेनिंग व कृषक भ्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं खरीद फसल मूंग, ग्वार की मुख्य किस्मों की रोग प्रतिरोधी किस्में एवं मूंग, ग्वार में आने वाले रोग व नियंत्रण उपचार के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त ओम प्रकाश शर्मा कृषि अनुसंधान अधिकारी ने बीज उत्पादन, बीटी कॉटर की मुख्य किस्में एवं गुलाबी युण्डी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी बसंत सिंह द्वारा जैविक खेती के बारे में कृषकों को जानकारी दी।
सी.आई.पी.एम.सी अधिकारी लोकेश कुमार मीणा व जितेंद्र मीणा ने ट्राईकोडरमा व ट्राईकोग्रामा पर विस्तार से चर्चा की। सेवानिवृत्त सहायक निदेशक रामचंद्र लावा ने किन्नू की फसल पर चर्चा की। सहायक कृषि अधिकारी फतूही द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा गोष्ठी में डिग्गी, पाइपलाइन, फव्वारा, कृषि यंत्र, सोलर पर मिलने वाले अनुदान के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। किसान गोष्ठी के दौरान कृषि पर्यवेक्षक चरणदास, पूजा देवी, सोनू व रीटा भादू उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement