आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान जारी
श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार 10 मई 2022 से अवैध मदिरा की शून्य उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सम्पूर्ण राज्य में ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।डॉ.नरेन्द्र कुमार थोरी जिला आबकारी अधिकारी, श्रीगंगानगर के निर्देशन में 10.05.2022 से आज तक जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तथा पड़त दुकान क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के विरूद्व कार्यवाही के दौरान करीब 88 बोतल देशी शराब, करीब 570 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद तथा करीब 1500 लीटर लाहण जब्त तथा 25905 लीटर लाहण नष्ट एवं 02 चालू भट्टी जब्त तथा 32 कच्ची भट्टियां नष्ट की जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ जिले में अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कुल चार मोटर साइकिल जब्त किए गए हैं। अभियान के दौरान कुल 69 मुल्जिमों की गिरफ्तारी की गई है तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत कुल 60 अभियोग (साधारण अभियोग-47, महत्त्वपूर्ण अभियोग-05 तथा बीएलसी अभियोग-08) दर्ज किए गए हैं। अभियान की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे