Advertisement

Advertisement

भीषण गर्मी के चलते नहीं हुआ श्रमिकों का रूझान कम

 भीषण गर्मी के चलते नहीं हुआ श्रमिकों का रूझान कम

-जिले में मनरेगा लेबर 50 हजार पार
श्रीगंगानगर, । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में 8700 कार्यों पर सोमवार को 50 हजार श्रम नियोजन किया जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजना अनुमत विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि जिले में भ्रामक समाचार के जरिये महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को गुमराह किया जा रहा है। योजनान्तर्गत जिले में श्रम नियोजन के कार्यों की कोई कमी नहीं है। उन्हांेने बताया कि सोमवार को जिले की 344 ग्राम पंचायतों में से 342 ग्राम पंचायतों में मनरेगा अन्तर्गत कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं तथा वर्तमान में जिले में लगभग 8700 कार्यों पर 50 हजार से भी अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
  उन्होने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भीषण गर्मी को देखते हुये मनरेगा समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है तथा वर्तमान में खेतों में कार्य की अधिकता ना होने के कारण श्रमिकों का रूझान मनरेगा कार्यों पर ही निर्धारित है। योजनान्तर्गत जिले में पंजीकृत परिवारों की 2,68,182 कुल सख्या है। भीषण गर्मी के चलते हुये भी पंचायत समिति घडसाना की 36 ग्राम पंचायतों में 7449, श्रीविजयनगर में 29 ग्राम पंचायतों में 6989, सादुलशहर 27 ग्राम पंचायतों में से 26 में 1886,  सूरतगढ 49 ग्राम पंचायतों में से 48 में 3276 लेबर,  रायसिंहनगर 47 ग्राम पंचायत 6345, अनूपगढ में 32 ग्राम पंचायतों में 7255 ,श्री करणपुर 35 ग्राम पंचायतों में 2589, श्री विजयनगर 29 ग्राम पंचायतों में 6989, एंव श्रीगंगानगर की 53 ग्राम पंचायतांे में 10240 मनरेगा श्रमिक कुल 50713 श्रमिकों का नियोजन जिले में 8700 कार्यों पर चल रहे है।
श्री जुनैद ने अवगत करवाया कि भीषण गर्मी को देखते हुये समस्त विकास अधिकारियों को कार्यस्थल पर मुलभूत व्यवस्थता अन्तर्गत छाया, पानी एवं मेडिकल किट रखने के सम्बध में समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement