प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में स्वरोजगार के लिए मिलेगी सहायता
श्रीगंगानगर, । प्रधानमत्री मुद्रा योजना में स्वरोजगार के लिए औजार आदि के लिए प्रति व्यक्ति सहायता राशि प्रदान की जाएगी।राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सह निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबन्धक श्री सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणाओं में से अनुसूचित जाति विकास कोष एवं वाल्मिकी समुदाय विकास कोष के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले ऐसे व्यक्तियों को जो अपने स्वरोजगार के लिए औजार आदि (टूलकिट) की आवश्यकता समझते हैं, उन्हे औजार के लिए 5 हजार रूपये प्रति व्यक्ति की सहायता प्रदान की जाएगी।
बजट घोषणा का लाभ लेने के इच्छुक अपने टूलकिटस आदि औजार खरीदकर उनके पक्के बिल एवं औजारों के साथ खुद की फोटो संबंधित पंचायत समितियों, नगरपालिकाओं अथवा अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सह निगम के जिला कार्यालयों में जमा करवाएं ताकि उन्हें 5 हजार रूपये का अनुदान दिया जा सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे