Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने पदमपुर पंचायत समिति में की जनसुनवाई

 जिला कलक्टर ने पदमपुर पंचायत समिति में की जनसुनवाई


अधिकारियों को दिये प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने गुरूवार को पदमपुर पंचायत समिति में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित कर आमजन को राहत दी जाये।
जनसुनवाई के दौरान जयपुर से मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से  जिला कलक्टर द्वारा प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। जनसुनवाई में 69 एलएनपी के अतिक्रमण सहित 24 प्रकरण प्रस्तुत हुए। सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों कोे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारियों से प्रकरण निस्तारण की प्रक्रिया समझी और उसके पश्चात उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण एवं पारदर्शी सुशासन की मंशा से ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इनके माध्यम से समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत दी जाये।
इस अवसर पर पदमपुर एसडीएम श्री सुभाष कुमार, पंचायत समिति विकास अधिकारी श्री शंकर धारीवाल, बीसीएमओ डॉ. मुकेश मित्तल, सभी विभाग के अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सरपंच व अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement