Advertisement

Advertisement

गर्भवती विवाहिता को ससुरालियों ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर,दहेज प्रताडऩा के आरोप में पति-ससुर सहित पांच नामजद

संगरिया थाने में दहेज प्रताडऩा के आरोप में पति-ससुर सहित पांच नामजद


हनुमानगढ़। दहेज (Dowry)  में पिकअप गाड़ी व एक लाख रुपए लाने की मांग पूरी न करने पर गर्भवती विवाहिता (pregnant married woman) को मारपीट कर व धक्के मारकर ससुराल से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना (Sangria Police Thana) में विवाहिता के पति व ससुर सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में रविना पत्नी सदाम हुसैन निवासी 3 केकेडब्ल्यू नवां (3 KKW Navaan)  हाल किकरवाली ने बताया कि उसकी शादी 12 दिसम्बर 2021 को सदाम हुसैन पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी 3 केकेडब्ल्यू नवां के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत अनुसार नकदी-जेवरात, मोटर साइकिल सहित अन्य सामान दिया था। लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज में इतना सामान देने के बावजूद राजी नहीं हुए। वे एक पिकअप गाड़ी व एक लाख रुपए दहेज में और मांग कर उसके साथ मारपीट व तंग-परेशान करने लगे। वह करीब 6 माह से गर्भवती (Pregnant)  है। सदाम हुसैन वगैरा कई बार गर्भपात करवाने के लिए गोलियां दे चुके हैं। 

उसके पति सदाम हुसैन, ससुर मोहम्मद रमजान पुत्र खुदा बक्श, रांझा खां पुत्र मोहम्मद रमजान, सीमा पत्नी रांझा खां व गुलाम हुसैन पुत्र गुलाम अली कहते हैं कि जब तक वह अपने माता-पिता से पिकअप गाड़ी व एक लाख रुपए नहीं लाकर देगी तब तक बच्चा पैदा नहीं करने देंगे। सदाम हुसैन वगैरा ने उसके माता-पिता से करीब 5 माह पूर्व भैंस खरीदने के लिए 50 हजार रुपए लिए थे। वह भी मांगने पर कहते हैं कि वह हमारा दहेज था जो हमने उपयोग में लिया है। मांगने पर मारपीट करते हैं। उसके माता-पिता ने करीब 3 माह पूर्व पंचायत (Panchayat) में ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया कि वे उनकी बेटी को तंग-परेशान नहीं करें। वे और दान-दहेज नहीं दे सकते। लेकिन वे नहीं माने और अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे। करीब एक माह पूर्व दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। वह अपने पीहर किकरवाली (Kikarwali)  आ गई। अब पुन: 24 जून को गांव किकरवाली में पंचायत की। पंचायत में उसके माता-पिता की ओर से समझाने के बावजूद वे नहीं माने और कहा कि जब तक वे दहेज की मांग पूरी नहीं करोगे, तब तक उनकी बेटी को नहीं बसाएंगे। न ही दहेज का सामान देंगे। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई लीलाधर कर रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement