Advertisement

Advertisement

दुष्कर्म मामले में दोपहर को कोर्ट में पेशी, शाम को भिड़े पीडि़त व आरोपी पक्ष,आरोपी पक्ष पर पिस्तौल दिखा धमकाने का आरोप,परस्पर मुकदमे दर्ज

पिस्तौल दिखा धमकाने का आरोप फेफाना थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज

हनुमानगढ़। विवाहिता (married woman) से दुष्कर्म (Rape) के करीब दो साल पुराने मामले में हनुमानगढ़ कोर्ट (Hanumangarh Court)  में दोपहर को पेशी के बाद शाम को आरोपी और पीडि़त पक्ष भिड़ गए। आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी ने पिस्तौल (Pistol) दिखा पीडि़त पक्ष के लोगों को धमकाया व अन्यों के साथ मिलकर मारपीट की। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से फेफाना पुलिस थाना (Phephana Police Station) में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले उसके चाचा के बेटे की पत्नी ने अजय पुत्र जगदीश नायक निवासी रामसरा (Ramsara)  के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। उस मुकदमे में बुधवार को कोर्ट हनुमानगढ़ में तारीख पेशी थी। तारीख पेशी के बाद वह व उसकी भाभी तारीख भुगतकर वापस गांव रामसरा चले गए। 

शाम करीब 6-7 बजे वह व उसका चाचा घर जा रहे थे। जब वे गिरधारी के खेत के पास पहुंचे तो पीछे से अजय पुत्र जगदीश नायक निवासी रामसरा बाइक लेकर आया व धमकी दी कि आज उन्होंने उनके खिलाफ कोर्ट में बयान दिया है। वह उन्हें बख्शेगा नहीं। गाली-गलौज करते हुए अजय अपनी बाइक लेकर निकल गया। जब वे गुरुद्वारा (Gurudwara)  से थोड़ा आगे पहुंचे तो दो बाइक पर अजय पुत्र जगदीश, सुनील कुमार पुत्र जगदीश, अनिल उर्फ बाणिया पुत्र सुखराम नायक व 2 अन्य व्यक्ति आए व उन्हें रोक लिया। अजय ने पिस्तौल निकालकर गाली-गालौज कर फायर करने का प्रयास किया। उसे नीचे गिराकर इन सभी ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। सुनील ने सिर में ईंट-पत्थर से वार कर चोटें मारी। शोर मचाया तो गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर छुड़ाया व ललकारा तो अजय वगैरा फरार हो गए। पुलिस ने हत्या प्रयास, मारपीट व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के सुनील (22) पुत्र जगदीश नायक निवासी रामसरा ने रिपोर्ट दी कि बुधवार को शाम करीब 7 बजे वह व उसका छोटा भाई अजय हनुमानगढ़ से पेशी भुगताकर ऐलनाबाद (Ellenabad) होते हुए गांव रामसरा आ रहे थे।

 जैसे ही वे छोटे बस अड्डा के पास पहुंचे तो रोहताश पुत्र ओमप्रकाश नायक व राजेन्द्र पुत्र गुलजारी नायक निवासी रामसरा वहां आए व उससे थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। इससे सिर में पत्थर की चोट लगने से खून बहने लगा। इन लोगोंं नेे उसकी साथल पर बटका भर लिया। अजय के साथ भी थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि उन्होंने जो मुकदमा उन पर 2021 में घर में घुसकर मारपीट करने का करवाया था उसमें राजीनामा कर लो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। शोर सुनकर वहां आए गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। तब वे जान बचाकर घर की तरफ भाग गए। पुलिस ने मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों की जांच थाना प्रभारी मानसिंह गोदारा कर रहे हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement