Advertisement

Advertisement

मन्दिर से दानपात्र चुरा ले गए चोर,दानपात्र में थे करीबन 20 हजार रूपये

पीलीबंगा स्थित वार्ड 26 के मन्दिर से दानपात्र चुरा ले गए चोर

हनुमानगढ़। पीलीबंगा मण्डी (Pilibanga Mandi) में वार्ड 26 स्थित बाबा रामदेव मन्दिर (Baba Ramdev Mandir) में रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर (unknown thief) दानपात्र चोरी कर ले गए। दानपात्र में चढ़ावे की करीब बीस हजार रुपए की राशि बताई जा रही है। पीलीबंगा पुलिस (Pilibanga Police) मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार इन्द्राज (69) पुत्र खुमाराम जाट निवासी वार्ड 26, मण्डी पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट दी कि उनके वार्ड में स्थित जमींदारा फैक्टरी में वर्षों पुराना बाबा रामदेव का मन्दिर बना हुआ है। वह मन्दिर कमेटी का अध्यक्ष है। 

12 जुलाई को मन्दिर के सेवादार सुभाष पुत्र प्रेम कुम्हार ने उसे सूचना दी कि मन्दिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह आस-पड़ोस के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि मन्दिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। मन्दिर के गर्भ गृह में लगा लोहे का दानपात्र (Donation box)  गायब था। रात्रि में किसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर में प्रवेश कर दानपात्र चोरी कर ले गया। मन्दिर के दान पात्र में प्रत्येक माह करीब 3500 रुपए दान के आते हैं। चोरी हुए दान पात्र में पिछले पांच माह के दान के करीब 20 हजार रुपए जमा थे। पुलिस ने मन्दिर कमेेटी अध्यक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार के सुपुर्द की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement