अध्यक्ष पद पर पूर्व चेयर मैन फिर काबिज लोगो ने दी बधाई

 


समेजा कोठी।जल उपभोक्ता संगम पृथ्वी सर वितरिका क्रम संख्या 32 के आज अध्यक्ष पद के लिए समेजा कोठी पंचायत भवन में मतदान हुआ।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।मौके पर पुलिस के जवान तैनात थे।

कई दिनों की कशमकश परिणाम आने पर समाप्त हो गई, पूर्व में चेयर मैन सरजीत सिंह सरारी लगभग 250 वोटों से विजय होकर दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज हो गया।जीत की खुशी में समर्थको ने मौके पर सभी को गुलाल लगाया व मिठाई बांट कर बधाई दी।

 इस चुनाव में10 पीटीडी,10 पीटीडी ए,12 पीटीडी,14 पीटीडी,16 पीटीडी,16 पीटीडी बी 19 पीटीडी,21 पीटीडी चक की वोटिंग हुई हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ