हनुमानगढ़। कोरोना (Corona) काल के बाद हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में तीज का त्यौहार (Teej Ka Tyohar) पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस त्यौहार को लेकर महिलाओं (Women) में उत्साह और उल्लास दिखाई दिया। टाउन ज्ञान सिंह कॉलोनी में महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़ (Vice Chairman Anil Khichar) , पार्षद सुशीला खीचड़, फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सनी जुनेजा द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में महिलाए पूरा सज सवर कर कार्यक्रम में पहुंची और मेहंदी के गीतों पर नृत्य किया।
ज्ञान सिंह कॉलोनी की महिलाओं द्वारा तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पार्षद सुशीला खीचड़ ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य ही महिलाओं में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाना है। महिलाएं समाज में किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहनी चाहिए। एक अच्छी महिला ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलकी, डीजे पर महिलाओं ने अंतराक्षरी खेली और खूब आनंद किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे