Advertisement

Advertisement

Lumpy Skin Disease : जिले में बढ़ा लम्पी वायरस का प्रकोप,अब तक 53 गौवंश की हुई मौत,जिले में 2806 पशु आये वायरस की चपेट में,942 पशु रिकवर भी हुए


Report : Kuldeep Sharma

हनुमानगढ़। जिले में लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) रोग ने पशुपालकों (PashuPalak) को भयभीत कर रखा है। जिले भर में अब तक लम्पी वायरस (Lumpy Virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हजारों पशुओं का सर्वे पशु पालन विभाग (Pashupalan Vibhag) करवा चुका है। सर्वे में ढाई हजार से भी ज्यादा पशु लम्पी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज पशुपालन विभाग अपनी देखरेख में शुरू भी करवा चुका है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश क़िलानिया की माने तो पशुपालकों को जागरूक रहने की आवश्यकता है इस वायरस में पशुओं की मृत्यु दर कम है। समय रहते उपचार मिलने से पशु रिकवर भी हो रहे हैं।
अब तक जिले में आंकड़े

पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ (Pashupalan Vibhag Hanumangarh) के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश क़िलानिया ने रिपोर्ट एक्सक्लुसिव (Report Exclusive) को बताया कि अब तक हमने अपने स्तर पर 52785 पशुओं का सर्वे करवाया है। जिसमे से 2806 पशु इस लम्पी वायरस से प्रभावित पाए गए हैं। 2292 पशुओं को इलाज (Pashuo ka ilaj) भी देना शुरू किया जा चुका है। जिसके चलते 942 पशु इस वायरस से रिकवर भी हो चुके हैं। क़िलानिया ने बताया कि इस वायरस से जिले में अब तक 53 पशुओं की मौत भी हुई है। 

एक माह पहले देखा गया था वायरस

हनुमानगढ़ जिले में लम्पी वायरस (Rajasthan Lumpy Virus) का पशुओं पर अटैक का मामला करीबन एक माह पहले देखा गया था। जिले में ब्लॉक वाइज अगर बात करे तो रावतसर में लम्पी वायरस ने पशुओं को ज्यादा अपनी चपेट में लिया है तो वहीं पीलीबंगा दूसरे तो नोहर तीसरे नम्बर पर है। इन तीन ब्लॉक में पशुओं को लम्पी वायरस (Pashuo ko Lumpy Virus) ने अपने सम्पर्क में लिया है। हालांकि सभी ब्लॉक में लम्पी वायरस से ग्रसित रोगी पशुओं का आंकड़ा सामने आया है। 

ब्लॉक वाइज आंकड़ा इस प्रकार

रावतसर - 17901 पशु सर्वे, 606 संक्रमित, 474 इलाज जारी, 151 रिकवर, 14 मौत

संगरिया - 2152 पशु सर्वे, 543 संक्रमित, 407 इलाज जारी, 120 रिकवर, 14 मौत

टिब्बी - 6583 पशु सर्वे, 350 संक्रमित, 338 इलाज जारी, 144 रिकवर, 1 मौत

हनुमानगढ़ - 2220 पशु सर्वे, 468 संक्रमित, 345 इलाज जारी, 150 रिकवर, 11 मौत

पीलीबंगा - 11355 पशु सर्वे, 272 संक्रमित, 250 इलाज जारी, 142 रिकवर, 03 मौत

नोहर - 10951 पशु सर्वे, 220 संक्रमित, 181 इलाज जारी, 70 रिकवर, 10 मौत

भादरा - 1623 पशु सर्वे, 347 संक्रमित, 297 इलाज जारी, 165 रिकवर, 00 मौत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement