Advertisement

Advertisement

Third accused arrested for stealing goats : बकरियां चोरी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार,दो पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलादीन पुत्र हुसैन मोहम्मद निवासी किकरवाली पीएस संगरिया के रूप में हुई


हनुमानगढ़। गांव बहलोलनगर और सहजीपुरा से 8 बकरियां चोरी (Third accused arrested for stealing goats) करने के संबंध में दर्ज मुकदमे में सदर पुलिस (Sadar Police Hanumangarh) ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलादीन पुत्र हुसैन मोहम्मद निवासी किकरवाली पीएस संगरिया के रूप में हुई है। उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (arrested on production warrant) किया गया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में हजरत अली (24) पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी मसानी पीएस टिब्बी और मुकेश कुमार (21) पुत्र रमेश कुमार मेघवाल निवासी वार्ड 1, तीन केकेडब्ल्यू, नवां को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है। 

उनसे चोरीशुदा 6 बकरियां बरामद की गई थी। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा (Head constable Madanlal sharma) ने बताया कि अलादीन को संगरिया पुलिस ने पिछले दिनों किसी मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर पुलिस पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर ले गई। अब अलादीन को बकरियां चोरी करने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

 शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय (Hanumangarh district Court) में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से शेष दो बकरियां बरामदगी के प्रयास करने के साथ क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी अलादीन के खिलाफ हनुमानगढ़, संगरिया, श्रीकरणपुर, लालगढ़, राजियासर आदि जगह करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब है कि 3 मार्च को बिन्द्रकौर पत्नी श्रवणसिंह मजहबी निवासी बहलोलनगर, जसविन्द्र कौर पत्नी सुच्चासिंह निवासी सहजीपुरा व छिन्द्रपाल कौर पत्नी गोपीसिंह निवासी सहजीपुरा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 22 व 25 फरवरी की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर 8 बकरियां चोरी कर ले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement