Advertisement

Advertisement

रायसिंहनगर की 30 पीएसए बनी गंगानगर जिले की दूसरी चिरंजीवी ग्राम पंचायत

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद और रायसिंहनगर उपखंड अधिकारी गुंजन सिंह के नेतृत्व में रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 30 पीएसए जिले की दूसरी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। इस कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच श्री विनोद डेलू की विशेष भूमिका रही।

 जिला कलक्टर ने बताया कि रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 30 पीएसए में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 1839 और परिवारों की संख्या 631 है। इसमें से 314 परिवार एनएफएसए योजना में लाभान्वित हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 317 परिवारों में से 14 मृतकए 5 पलायन एवं 10 सरकारी कार्मिक हैं।
 उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन एवं ग्रामीणों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच  विनोद डेलू का विशेष योगदान रहा। उन्होंने ग्राम पंचायत के 34 परिवारों का अपने स्वयं के स्तर पर पंजीयन करवाते हुए पंजीयन राशि 850 रुपये का भुगतान भी किया। इस कार्य में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन आदि ने भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर ग्राम पंचायत के परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन करवाते हुए ग्राम पंचायत को चिरंजीवी पंचायत घोषित करवाया। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान  सुनीता विरेंदर गोदारा, तहसीलदार  जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी  रामराज, बीसीएमओ, सहायक कृषि निदेशक सहित अन्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement