Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस थाने में सीएलजी की मीटिंग हुई,सीआई बोले त्याहारो पर रखे भाईचारा

 

समेजा कोठी। पुलिस थाना में थानाधिकारी के नेतृत्व में होली पर्व के मध्यनजर सीएलजी मीटिंग की बैठक हुई।मीटिंग में सीएलजी सदस्य एवं महिला सुरक्षा सखी ग्राम रक्षक मौजूद रहे। इनके साथ विचार विमर्श होली उत्सव पर नशे से संबंधित एवं किसी भी प्रकार कोई घटना ना घटे सभी क्षेत्र को पाबंद किया गया। मीटिंग में ग्राम रक्षक सीएलजी सदस्य को महावीर स्वामी के द्वारा बताया गया कि रास्ते में चलते समय साधनों को हमेशा अपनी साइड में चलाएं एवं हेलमेट का हमेशा उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे।होली पर्व को आपसी भाईचारा से मानने की बात कही। थाना इलाका में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए इलाका में चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया। वह गणमान्य व्यक्तियों को गांव समेजा में कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया गया व सवारी करते समय दुपहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर चौपाइयां वाहनों को सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने के लिए कहा । शराब आदि पीकर वाहन न चलाने के लिए लोगो को जागरूक करने की बात सदस्यों से कही। मीटिंग में  गोगा देवी नायक समेजा, पलविंदर रोमाणा , भवानी सिंह धाभाई , गोपाल सारण, गोविंद सिंह , विनोद सुथार ,मलकीत सिंह मान, तेजाराम, शीशपाल , हरविंदर सिंह, हेमराज , सतनाम सिंह , प्रीतम सिंह, घनश्याम ,ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement