श्रीगंगानगर,। अनूपगढ़ के चक 6 एमएसआर में उप वन संरक्षक श्रीगंगानगर श्री सुरेश कुमार आबूसरियाए उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अनूपगढ सुश्री प्रियंका तनानिया के दिशा निर्देशन मे तथा उपाधीक्षक वृत अनूपगढ श्री जयदेव सिहाग, वृतधिकारी रायसिंहनगर श्रीमति अनु बिश्नाई, थाना अधिकारी अनूपगढ़ श्री फुलचन्द शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूपगढ़ श्री अशोक सिंह शेखावत, की अगुवाई में पुलिस स्टाफ व अन्य रेंज से वन विभाग के लगभग 40 क्रार्मिको के सहयोग से चक 6एमएसआरके मु‐न‐330/425, वन भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड है, को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। कारवाई के दौरान वन विभाग द्वारा वन भूमि के चारों तरफ फैसिंग पोल लगाकर तारबन्दी की गई एवं ,वन विभाग का साइन बोर्ड लगाकर वन भ्ूमि को कब्जे मे लिया गया। इस कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री पवन विश्नोई रायसिंहनगर, श्री रणसिंह शेखावत घड़साना, श्री अशोक कुमार रावला व अन्य समस्त वन मण्डल के कार्मिक भी उपस्थित रहे।
उप वन सरंक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि भविष्य में वन भूमि पर कोई भी किसी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भी सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे