हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित राजकीय सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय छात्रावास में बुधवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति पर नाटक व सांकृतिक पंजाबी गिद्दा, राजस्थानी घूमर आदि प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए । प्रतिभाशाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्री विक्रम शेखावत , आत्म रक्षा प्रशिक्षण से श्रीमती इंद्रा, श्रीमती रानी चहल, श्रीमती भावना बिश्नोई व छात्रावास अधीक्षक श्रीमती शीलपाल कौर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे